








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने मंगलवार को रत्ताणी व्यासों के चौक, भट्ठडों के चौक, स्वर्णकार समाज, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, आसानियों का चौक, बारह गुवाड़ में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान अपने उद्बोधन में व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से जो भी वादे किये। उनको पूरा किया है। चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो या धारा 370 को हटाना। इतना ही नहीं पीएम ने हमेशा आमजन के हित में अनेक योजनाएं चलाई है। जिससे आमजन लाभान्वित हुआ है।
उन्होंने कहा कि झूठ बोलना कांग्रेसी नेताओं की फितरत है। किसानों के ऋण माफी का वादा पांच साल पहले राजस्थान में कांग्रेस के युवराज ने किया था। किन्तु आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। इससे किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।
स्वागत कार्यक्रम व जनसंपर्क में विष्णु व्यास, दुर्गाशंकर, हुकमचंद सोनी, भैरूरतन छंगाणी, लक्ष्मीनारायण, रामचंद्र आचार्य, प्रेमरतन पुरोहित सहित पुराना शहर व नयाशहर मंडल के पदाधिकारी, पार्षद व पदाधिकारी मौजूद रहे।





