Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर पूर्व-पश्चिम की सीटों पर भाजपा को भारी पड़ेगी एलिवेटेड रोड

बीकानेर पूर्व-पश्चिम की सीटों पर भाजपा को भारी पड़ेगी एलिवेटेड रोड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्याम शर्मा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर में रेलवे फाटकों की समस्या को दूर करने के लिए नई समस्या एलिवेटेड रोड को लेकर खड़ी हो गई है जिससे कोटगेट और केईएम रोड के अधिकतर व्यापारी नाराज है और इसका भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनावों में नुकसान उठाना पड़ सकता है। भाजपा सरकार की ओर से बीकानेर में एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी के बाद दो दिन पहले करीब चार हजार मीटर जमीन का अधिग्रहण करने के नोटिफिकेशन ने शांत पड़े व्यापारियों के आंदोलन में घी डाल दिया है। व्यापारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड से व्यापार और व्यापारियों का नुकसान होगा और इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पहले कहा दुकानें नहीं टूटेंगी, अब दुकानें टूटेंगी

गजट नोटिफिकेशन के अनुसार तीन अलग-अलग सर्वे के अनुसार एलिवेटेड रोड बनाने के लिए कुल 4310 वर्ग मीटर जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। ऐसा अनुमान है कि फड़ बाजार चौराहे से स्टेशन की तरफ एलिवेटेड रोड घुमाने के लिए सबसे अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में दुकानों के आगे के हिस्से एलिवेटेड रोड की भेंट चढेंगे। इससे कई दुकानों में तो एक कुर्सी लगाने लायक जगह भी नहीं बचेगी। इससे पहले सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने इस संबंध में बीकानेर का दौरा किया तब व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि किसी भी दुकान को नहीं तोड़ा जाएगा। दिखावे के लिए व्यापारियों की मौजूदगी में उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तक से बात की और विधायक गोपाल जोशी से अकेले में बात की। तब व्यापारी यही समझ बैठे कि उनकी दुकानें नहीं तोड़ी जाएंगी। अब इस नोटिफिकेशन से व्यापारी गुस्से में है।

भाजपा विधायक का विरोध

बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक गोपाल कृष्ण जोशी ने पहले इस एलिवेटेड रोड का समर्थन किया था लेकिन व्यापारियों की एकजुटता और दुकानों में होने वाली तोड़ऊोड़ से वे भी अब इसके खिलाफ हो गए हैं। जोशी का कहना है कि वे दुकानों में तोडफ़ोड़ कर एलिवेटेड रोड बनाने के पक्ष में कतई नहीं है। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने आपको इस मुद्दे से अलग ही कर रखा है। वे केवल बयानबाजी तक ही सीमित रहती है।

व्यापारियों ने नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाकर दी चेतावनी

गजट नोटिफिकेशन के बाद से व्यापारी सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। जिला कलक्टर और विधायक जोशी से भी मुलाकात की। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों की पीड़ा नहीं सुनी तो एलिवेटेड रोड व्यापारियों की लाशों पर बनाना होगा। उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी ने कहा कि सरकार व्यापारियों की दुकानों को तोड़कर उजाडऩे में लगी है जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा। अब बीकानेर में आने वाले हर भाजपा नेता के समक्ष विरोध जताया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपत सेठिया ने बताया कि सोमवार को वे विधायक जोशी के साथ कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता से मिलकर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे और व्यापारियों की पीड़ा उन्हें बताएंगे। इसके बाद भी सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो सड़कों पर संघर्ष होगा जिसमें कोई भी व्यापारी पीछे नहीं हटेगा।

राजनीति ज्यादा हो रही है

बीकानेर में रेलवे फाटकों की समस्या को दूर करने के लिए कांग्रेस शासन में बाइपास स्वीकृत हो चुका है। उसका भी सर्वे आदि हुआ था लेकिन भाजपा राज में एलिवेटेड रोड की योजना बनी। इसका शुरू से ही विरोध किया जा रहा है, लेकिन भाजपा बाइपास पर इसलिए राजी नहीं हो रही है कि इसका सारा श्रेय कांग्रेस को मिल जाएगा। इसलिए वह एलिवेटेड रोड पर अड़ी हुई है। एलिवेटेड रोड की जद में ज्यादातर कांग्रेस वालों की दुकानें आ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular