





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सोढ़वाली गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के खाली पद भरने की मांग को लेकर सोढ़वाली से पैदल आ रहे छात्रों और जिला प्रशासन के मध्य बीछवाल स्थित बायोलॉजिकल पार्क के सामने समझौता हो गया। इसके तहत स्कूल में शिक्षक लगाने सहित अन्य मांगों पर सहमति बन गई।
वार्ता में जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, एसडीएम लूणकरणसर संजीव वर्मा, मध्यस्थ के रूप में भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, हापासर के पूर्व सरपंच भंवरलाल, नरपत सिंह शेखावत, रफीक गीगासर और ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि स्कूल के स्टूडेंटस मंगलवार दोपहर में ही हाथ में तिरंगा लेकर गांव से बीकानेर के शिक्षा निदेशालय के लिए पैदल ही रवाना हो गए थे। पैदल मार्च के दौरान बच्चों के पैरों में छाले पड गए थे। पिछले आठ महीने से इनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही थी। हालांकि, इस दौरान धरना, प्रदर्शन व तालेबंदी भी की गई।





