बीकानेर abhayindia.com प्लाज्मा दान अभियान कोविड मरीजो के लिए जीवनदायक साबित हो रहा है और बीकानेर ब्लड सेवा समिति भी प्लाज्मा दान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए रोजाना अपने रक्तदाता पीबीएम ब्लड बैंक भेज रही है।
समिति संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि शुक्रवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रशिक्षु डॉक्टर प्रद्युम्न सिंह ने अपना प्रथम कोविड प्रतिरोधक प्लाज्मा दान दिया और 2 जीवनदान प्रेषित किए और गुरूवार को रक्तदाता भानु बोहरा ने अपना दूसरा प्लाज्मा दान देकर समाज में एक जागरूक रक्तदाता का उदाहरण पेश किया।
आपको बता दें कि समिति ने कुल 12 प्लाज्मा दाताओं के माध्यम से 24 मरीज़ो को राहत प्रदान की है। इस मौके पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, चंचल शर्मा मुकुल डागा और अनिरुद्ध चाण्डक उपस्थित रहें। प्लाज्मा दान के इस अभियान में आप सभी जागरूक युवाओं को आगे आना चाहिए और कोरोना से जंग जितने में पीड़ित जनों की मदद करनी चाहिए।