Friday, November 1, 2024
Hometrendingकोरोना : दूसरी डोज को लेकर आज रहा उत्साह, फोर्ट डिस्पेंसरी में...

कोरोना : दूसरी डोज को लेकर आज रहा उत्साह, फोर्ट डिस्पेंसरी में एक दिन में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शुक्रवार को जिले में 9512 लोगों का टीकाकरण हुआ। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार आज 45+ आयुवर्ग के लोगों में दूसरी डोज के लेकर जबर्दस्त उत्साह रहा।

यही वजह है कि आज 6464 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई, वहीं 3048 ने पहली डोज लगवाई। गुप्ता के अनुसार आज नोखा के तीन बूथों में प्रत्येक बूथ पर 653लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं बज्जू प्रत्येक बूथ पर 560 का टीकारण हुआ।

यहां लक्ष्य से अधिक…

आरसीएचो के अनुसार बीकानेर शहरी क्षेत्र में फोर्ट डिस्पेंसरी में प्रभारी रेखा रस्तोगी के नेतृत्व में आज 150 का लक्ष्य था, इसके विरुद्ध 523 का टीकाकरण हुआ। इसमें से 451 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

 

आज 45+ का यहां होगा टीकाकरण

आरसीएचओ डॉ.गुप्ता ने अभय इंडिया को बताया कि शनिवार को 45+ आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए 26 बूथ निर्धारित किए गए है। इसमें सीएचसी लूणकनसर, कालू, पीएचसी भीखनेरा, एससी राजासर यूआएफ करनीसर(पीएचसी शेखसर),सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, सीएचसी नोखा में ही कोविशिल्ड टीका लगेगा, शेष सभी बूथों पर को-वैक्सीन ही लगेगी।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular