










चूरू (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के सुजानगढ़ जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत एक सूचना सहायक और उसके दलाल को 8 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर किया गया है। घूस की यह रकम गाड़ी का नंबर अलॉट करने की एवज में दलाल के मार्फत मांगी जा रही थी। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की चूरू टीम के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर रमेशचंद माचरा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
माचरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र कुुमार, डीटीओ कार्यालय सुजानगढ़ में सूचना सहायक है, जबकि आरोपी भवानी सिंह निवासी वार्ड नंबर 40, सुजानगढ़ डीटीओ ऑफिस में दलाल है। आरोपियों के खिलाफ गांव सेहला, तहसील रतनगढ़ जिला चूरू निवासी अली शेर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उसने अपनी बोलेरो गाड़ी का दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलवाकर सुजानगढ़ डीटीओ में करवाने की एवज में आठ हजार रुपए घूस मांग रहे है। उक्त शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को एसीबी चूरू टीम ने शिकायतकर्ता अली शेर को घूस की रकम लेकर डीटीओ कार्यालय में भेजा। जहां दलाल भवानी सिंह के मार्फत घूस लेने पर एसीबी ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा। उनसे घूस की रकम बरामद कर पूछताछ की जा रही है।
मौसम अलर्ट : बीकानेर सहित प्रदेश के इन 9 जिलों में फिर शीतलहर की चेतावनी





