Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर संभाग क्राइम रिपोर्ट : व्‍यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग, पहले...

बीकानेर संभाग क्राइम रिपोर्ट : व्‍यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग, पहले मांगी थी फिरौती

Ad Ad Ad Ad Ad

हनुमानगढ़ Abhayindia.com लॉरेंस गैंग के नाम पर जिस व्यापारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी, उस व्यापारी की दुकान पर शनिवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार होकर आए तीन जनों में से दो जनों ने पिस्तौल से दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग की। इस दौरान उनका एक अन्‍य साथी बाइक स्टार्ट किए तैयार रहा। इस वारदात के बाद धान मंडी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि, सुबह के समय दुकान तथा मंडी में लोग कम थे। इसलिए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

वारदात की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. अजय सिंह, डीएसपी रमेश माचरा व जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। दुकान के आसपास भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात कर पुलिस अफसरों ने मौका निरीक्षण किया। फायरिंग से दुकान के बाहर लगे शीशे टूट गए। दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की फुटेज पुलिस ने जारी की है ताकि अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा सके। धानमंडी के व्यापारियों ने घटना को चिंतनीय बताते हुए शहर में बढ़ते अपराध और बेखौफ होते अपराधियों को लेकर रोष जाहिर किया।

डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे प्रथमदृष्ट्या यही लग रहा है कि अज्ञात हमलावरों का उद्देश्य व्यापारी को डराना था। दुकान के बाहर काफी दूरी से फायरिंग करने से तो यही लग रहा है। बाकी जांच में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक, बीते साल शहर के प्रमुख व्यापारी व्यापारी इन्द्र हिसारिया को उसके मुनीम के फोन पर जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस संबंध में 26 जनवरी 2021 को जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular