





बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के तत्वावधान में 10 अप्रेल से 13 अप्रेल तक जोधपुर में राज्य स्तरीय जूनियर और सीनियर पुरुष एवं महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
बीकानेर जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर टीम का भाग लेना भी तय हुआ है। ऐसे में 29 व 30 मार्च को बीकानेर ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता सायं 5 बजे से सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर बीकानेर ज़िले की जूनियर व सीनियर पुरुष व महिला टीम का गठन किया जाएगा। इस ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पिछले वर्ष की मार्कशीट, आयु प्रमाण के साथ ज़िला सचिव से संपर्क 6376314805 पर भी कर सकते है।





