Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : जिला स्तरीय बा-बापू अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से

बीकानेर : जिला स्तरीय बा-बापू अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत नौरंगदेसर की शमशान भूमि में 150 पौधे शुक्रवार सुबह 10 बजे लगाए जाएंगे ,राजस्थान सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में संचालित बा-बापू अभियान का शुभारंभ जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में वृक्षारोपण अभियान के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश व जिला स्तर के अधिकारी व कर्मचारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहेंगे। विकास अधिकारी बीकानेर दिनेश मिश्रा ने बताया इस अवसर पर गांधी वाचनालय का भ्रमण व वृक्षारोपण संकल्प का आयोजन किया जाएगा।

बीकानेर : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के डॉ. मेघवंशी सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बीकानेर Abhayindia.com माइक्रोबायोलोजिस्ट सोसाइटी इंडिया ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ.गौतम कुमार मेघवंशी को सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड, स्टेट लेवेल से सम्मानित किया है। यह अवार्ड डॉ. मेघवंशी को इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, एंजाइम टेक्नोलोजी, बायोएनरजी, व वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रकाशित शोध पत्रो व प्रोजेक्ट्स के आधार पर दिया गया है। यह अवार्ड हाल ही मे माइक्रोबायोलोजिस्ट सोसाइटी इंडिया की ओर से सम्पन्न ऑनलाइन सम्मान कार्यक्रम मे प्रदान किया गया है, जिसमे भारत व विदेशो में कार्यरत भारतीय मूल के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ विनोद कुमार सिंह ने डॉ.मेघवंशी की प्रशंषा करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की है।

बीकानेर : जिले में कलाकारों का डेटाबेस बना रहा है पर्यटन विभाग

बीकानेर Abhayindia.com जिला प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग को कलाकारों का व्यापक एवं प्रमाणित डेटाबेस तैयार करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार कला एवं संस्कृति विभाग को कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। इस संबंध में पर्यटन विभाग बीकानेर ने जिले के कलाकारों, लोककला, हस्तशिल्प, चित्रकार, गायन, वादन, नृत्य व अन्य विभिन्न विधाओं के कलाकारों का डेटा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि कलाकार सहायता के लिए डेटा बेस प्रपत्र पर्यटन विभाग बीकानेर की ओर से वितरित किए जा रहे है। इसके अलावा विभाग उक्त कलाकारों से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं से समन्वय कर, प्रमाणित डेटा बेस तैयार कर रहा है। इसके लिए कलाकार पर्यटन विभाग के स्थानीय कार्यालय में सम्पर्क कर, हार्ड अथवा सोफ्ट कॉपी निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर सकते हैं। अब तक लगभग 45 प्रपत्र वितरित किए गए है।

स्वास्थ्य : परिवार कल्याण सेवा के सुदृढ़ीकरण की कवायद, गायनी विभाग में संगोष्ठी आयोजित

बीकानेर Abhayindia.com स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर 11 जुलाई से शुरू हुए जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न अस्पतालों में नियत सेवा दिवस आयोजित कर शहर से लेकर गांव तक महिला नसबंदी व एनएसवी यानी कि पुरुष नसबंदी की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही है। साथ में परिवार कल्याण सेवा के सुदृढ़ीकरण की कवायद भी जारी है। इसी क्रम में पीबीएम अस्पताल के गायनी विभाग में संगोष्ठी आयोजित की गई। वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष खाजोटिया, डॉ.स्वाति फालोदिया, डॉ.मोनिका सोनी, डॉ.कमलेश यादव आदि की ओर से मातृ मृत्यु नियंत्रण के लिए परिवार कल्याण सेवाओं की महती भूमिका को स्वीकार किया गया। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ.योगेंद्र तनेजा ने पीबीएम अस्पताल द्वारा दी जा रही गुणत्तापूर्ण परिवार कल्याण सेवाओं को रेखांकित करते हुए अधिकाधिक महिलाओं को परिवार कल्याण सेवाओं से लाभान्वित करने की अपील की।

विशेषकर प्रसव पश्चात आईयूसीडी यानी कि पीपीआईयूसीडी सेवा व अंतरा इंजेक्शन अधिकाधिक लाभार्थियों को देने पर मंथन किया। गायनी विभाग की ओर से शनिवार को पीपीआईयूसीडी के लिए अधिकाधिक सेवा प्रदाता तैयार करने शनिवार को विशाल प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। डॉ.तनेजा ने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा भी की। संगोष्ठी में गायनी विभाग के रेसिडेंट डॉक्टर शामिल हुए।

बीकानेर : बीएडीपी के कार्य समय पर पूरे किए जाए- गुप्ता

बीकानेर Abhayindia.com प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम आलोक गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रट सभागार में सीमान्त क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव गुप्ता ने बीएडीपी के तहत जन प्रतिनिधियों की ओर दिए गए प्रस्तावों के अनुसार ब्लॉक कोलायत व खाजूवाला ब्लॉक में शिक्षा, आधारभूत ढांचा  सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग को स्वीकृत कार्य की भौतिक प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जिन विभागों के कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ करे। उन्होंने जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उनके बारे में फीड बैक लिया।

उन्होंने कहा कि अब लगभग कोरोना समाप्ति की ओर है, अत: सभी विकास कार्य शुरू किए जाए। गुप्ता ने सार्वजनिक निमार्ण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए विभाग ने जो कार्य पूरे कर लिए है, उनकी यूसी व सीसी भेजे।

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता डी पी सोनी को निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्कीम को बीएडीपी से डवटेल कर, स्वीकृत कार्यों को पूरा करे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देश दिए कि सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की बचत राशि से सार्वजनिक निर्माण विभाग की सीमा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने बीएडीपी सोफ्टवेयर में आई विसंगतियों को दूर करवाने के भी निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम को लेकर जारी गाइड लाइन के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और पूछा कि गाइड लाइन की पालना में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उसको दूर करने के लिए सुझाव दे ताकि सुधार करवाया जा सके। उन्होंने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की सी.ए.ऑडिट रिपोर्ट, विधानसभा प्रश्नों के प्रतिउत्तर, ऑडिट वर्ष 2018-19 के आक्षेपों के बारे में भी जानकारी ली।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2017-18 तक के पूराने कार्यों को आगामी 10 दिनों में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनकी यूसी व सीसी 31 जुलाई तक आवश्यक रूप से जिला परिषद को भेजी जाए।

बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता डी.पी.सोनी, जोधपुर वितरण निगम निगम के अधीक्षण अभियन्ता अशोक गोयल, समसा के अतिरिक्त जिला समन्वयक हेतराम सारण, बीएसएफ के आलोक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बीकानेर : परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर, एमजीएसयू ने बढ़ाई तिथि

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा 2021 फार्म भरने से वंचित अभ्यर्थियों को एक ओर मौका दिया है। विश्वविद्यालय ने 16 से 19 जुलाई तक की अवधि में ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया है। विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि 05 जुलाई, 2021 तक भरवाए गए परीक्षा शुल्क के अनुरूप ही स्नातकोत्तर, विधि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, शिक्षक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के दुगने शुल्क में एवं बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एफ.ए. के चार गुणा शुल्क में परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करे : कुलपति

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कक्षाओं में अध्ययन करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षााओं के लिए तैयारी कराने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया है।

विश्वविद्यालय शिक्षकों के साथ हुई बैठक में उन्हें इस सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कुुलपति विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, ऑनलाईन अध्यापन, विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग, वाई-फाई, प्लेेसमेन्ट, छात्रावास, बस आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश प्रदान किए हैं।

बीकानेर : कानिस्टेबल भर्ती 2019 बीकानेर के चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी

बीकानेर Abhayindia.com कानिस्टेबल भर्ती 2019 जिला बीकानेर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। बीकानेर में अंतिम रूप से कानिस्टेबल सामान्य,ड्राईवर,कानिस्टेबल उत्कृष्ट खेल कोटा के पद पर चयनित 91 अभ्यार्थियों में से कानि सामान्य के पद के 75, कानिस्टेबल ड्राईवर के 10 एवं उत्कृष्ट खेल कोटा के 01 अभ्यर्थी का सत्यापन पूर्ण व सही पाए जाने पर नियुक्ति आदेश 12 जुलाई को सम्पूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद नियुक्ति आदेश जारी किया गया हैै। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने दी।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट (72 घण्टे से पूर्व की नहीं हो) सहित एवं मैस एडवांस व अन्य सम्पूर्ण तैयारी के साथ 19 जुलाई तक रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि अपनी नियुक्ति आदेश राजस्थान पुलिस की वैबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।

रेलवे : इन ट्रेनों का आठ स्टेशनों पर होगा ठहराव, मिलेगी यात्रियों की सुविधा

बीकानेर Abhayindia.com रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनों के ठहराव कुछ स्टेशनों पर दिया जा रहा है।

आणंद स्टेशन पर ठहराव…

ट्रेन संख्या 02489, बीकानेर-दादर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेशन पर 06:05 बजे आगमन कर 06:07 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 02490, दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेशन पर रात 09:15 बजे आगमन कर 09:17 बजे प्रस्थान करेगी।ट्रेन संख्या 02989, दादर-अजमेर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेशन पर रात 09:15 बजे आगमन कर रात 09:17 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 02990, अजमेर-दादर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेशन पर 05:57 बजे आगमन कर 05.59 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 06311, श्रीगंगानगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेशन पर 08:24 बजे आगमन कर 08:26 बजे प्रस्थान करेगी।

मणिनगर स्टेशन पर ठहराव…

ट्रेन संख्या 01090, पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन मणिनगर स्टेशन पर 07:10 बजे आगमन कर 07:12 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या09338, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर स्पेशल ट्रेन बरनगर स्टेशन पर 06:31 बजे आगमन कर 06:33 बजे प्रस्थान करेगी।

हापा स्टेशन पर ठहराव..

ट्रेन संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन हापा स्टेशन पर रात 10:23 बजे आगमन कर 10:23 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल हापा स्टेशन पर सुबह 05:57 बजे आगमन कर 05:59 बजे प्रस्थान करेगी।

बीकानेर : उच्च शिक्षामंत्री भाटी शुक्रवार को बज्जू में पेयजल वितरण योजना का करेंगे शिलान्यास

बीकानेर Abhayindia.com उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी तीन दिवसीय दौरे पर गुरूवार शाम को बीकानेर पहुंचेंगे और शुक्रवार से कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे बज्जू में पेयजल वितरण योजना ‘जलजीवन मिशन, बज्जू का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद बज्जू उपखण्ड के अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री शनिवार को सुबह 11:30 बजे गांव किलचू देवडान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, दोपहर 1 बजे गीगासर की उच्च माध्यमिक विद्यालय में, दोपहर 2:30 बजे आम्बासर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे।

भाटी रविवार को दोपहर 1 बजे गांव गुड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे।

कोरोना : बीकानेर में गुरुवार को आए चार मरीज

बीकानेर Abhayindia.com जिले से कोरोना अभी विदा नहीं हुआ है। गुरुवार को शाम की रिपोर्ट में राहत रही, लेकिन सुबह चार मरीज आए थे। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार गुरुवार को 1434 सेम्पल हुए थे। इसमें चार नए मरीज सामने आए थे।

15 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1434
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 09
कुल एक्टिव केस- 16
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 15
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00

बीकानेर : कौशल विकास के लिए गोपाल सेवक बने बीकानेर जिले के ब्रांड एंबेसडर

बीकानेर Abhayindia.comऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के प्रशिक्षणार्थी रहे गोपाल सेवक को कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से वर्ष 2021- 22 के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चयनित किया गया है। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गोपाल सेवक को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और ब्लेजर प्रदान कर सम्मानित किया।बीकानेर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से वायरमैन व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके गोपाल सेवक वर्तमान में स्वरोजगार के जरिए अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, उप निदेशक (प्रशिक्षण) प्रखर चतुर्वेदी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य हुकम सिंह राठौड़, सहायक निदेशक रोजगार हरगोविन्द मित्तल, जिला कौशल समन्वयक राम कुमार, राजस्थान संस्कृत अकादमी के संचालक गायत्री प्रसाद शर्मा, अनुदेशक (वायरमैन) विजय कुमार सुथार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेल के अनुदेशक मुरलीधर खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।

रोडवेज : पहली नियुक्ति पर अब चयनित कर्मचारी जिला स्तर पर भी मेडिकल परीक्षण करा सकेंगे, एमडी ने जारी किए निर्देश

जयपुर.बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से गुरुवार को जारी आदेशानुसार प्रथम नियुक्ति पर चयनित कर्मचारी जिला स्तर पर अब मेडिकल परीक्षण करवा कर ड्यूटी ज्वाईन कर सकेंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह के अनुसार प्रथम नियुक्ति के समय कर्मचारी द्वारा ड्यूटी ज्वाईन करते समय सिर्फ जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल, कांवटिया अस्पताल एवं जयपुरिया अस्पताल में ही मेडिकल परीक्षण करवाने का प्रावधान था, जिससे पूरे प्रदेश से प्रथम नियुक्ति के समय मेडिकल परीक्षण के लिए चयनितों को जयपुर आना पड़ता था।

लेकिन अब कर्मचारियों की सुविधा के लिए जयपुर के अस्पताल के साथ-साथ राजस्थान राज्य के जिला स्तरीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, राजकीय मेडिकल अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाकर ड्यूटी ज्वाईन कर सकेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी सेवा विनियम-1965 के तहत् प्रथम नियुक्ति के समय चयनित कर्मचारी द्वारा ड्यूटी ज्वाईन करते समय रोडवेज की ओर से अनुमोदित जयपुर के तीन अस्पताल (सवाई मानसिंह अस्पताल, हरबक्ष कांवटिया अस्पताल एवं रूकमणी देवी बेनीप्रसाद जयपुरिया अस्पताल) में से एक अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से परीक्षण करवाकर ही ड्यूटी ज्वाईन करने का प्रावधान था। इस कारण राज्य भर से चयनित अभ्यार्थी को जयपुर आकर ही मेडिकल परीक्षण करवाना पडता था।

बीकानेर : रंगोलाई महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की हुई पूर्णाहुति, ऊर्जा मंत्री ने सपत्नीक की मंगल आरती

बीकानेर Abhayindia.com जस्सूसर गेट बाहर स्थित रंगोलाई महादेव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूर्णाहुति गुरुवार को हुई।

अंतिम दिन हवन में आहुतियां दी गई। मंगल आरती में ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने सपत्नीक भागीदारी निभाई। तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पहले दिन मंडप पूजन एवं प्रायश्चित कर्म हुए।

वहीं दूसरे दिन नवचंडी गठन, धूपाधिवास, फलाधिवास, जलाधिवास, मूर्ति परिक्रमा, पितर स्थापना, प्रायश्चित हवन सम्पन्न हुए। अंतिम दिन गुरुवार को देव प्रतिमा पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ क्रम व पूर्णाहुति, आरती के साथ हुई।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पंडित पुरुषोत्तम व्यास के आचार्यत्व में हुआ। इसमें पंडि़त युगल नारायण रंगा, पंडि़त बलदेव दास रंगा, पंडि़त यगेश्वर व्यास, पंडि़त राजकुमार कल्ला, पंडि़त हरि नारायण व्यास, पंडि़त राकेश एवं पंडि़त राजेश व्यास सहित विभिन्न कर्मकांडी ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन किया गया। तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगल आरती के साथ हुआ।

बीकानेर : उमा जांगिड़ को पीएचडी उपाधि

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की शोध छात्रा उमा जांगिड़ को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.मदन केवलिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर शोध कार्य करने पर भगवंत विश्वविद्यालय, अजमेर की ओर से हिन्दी विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। जाँगिड़ ने ‘डॉ. मदन केवलिया व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ विषयक शोध कार्य राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में हिंदी विभाग के सहआचार्य डॉ. एजाज अहमद कादरी के निर्देशन व भगवंत विश्वविद्यालय, अजमेर में हिंदी विभाग की सहआचार्य डॉ. शिवानी शर्मा के सह-निर्देशन में पूर्ण किया।

बीकानेर : द मदर्स केयर ट्रस्ट ने लिया पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड को गोद, भेंट किए कूलर-पंखें

बीकानेर Abhayindia.com द मदर्स केयर ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड के लिए 9 कूलर, एक पंखा एक वाटर कूलर भेंट किया गया।

भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकार को समझते हुए पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड को गोद लिया गया है, पहले चरण में यह सामग्री भेंट की गई हैं।

ट्रस्ट की ओर से आई वार्ड की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के रखरखाव सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का संधारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2008 में की गई एवं उसके माध्यम से समय-समय पर मानव सेवा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम हुए।

पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने कहा कि नर सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। कई स्वयंसेवी संस्थाएं एवं भामाशाह द्वारा समय-समय पर पीबीएम अस्पताल में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाते हैं। द मदर्स केयर ट्रस्ट के मदन गोपाल मेघवाल की माता की स्मृति में पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड को गोद लेना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैं। ट्रस्ट की यह पहल दूसरों के लिए भी प्रेरणादायी होगी।

इस अवसर पर डॉ.संजय कोचर, डॉ.बीके गुप्ता, डॉ.देवराज आर्य, महेंद्र गहलोत, ट्रस्ट के अध्यक्ष हरजीराम चंदन, सचिव पन्ना लाल चंदन, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल देवड़ा, पार्षद मनोज जनागल, पार्षद आजम अली, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, हजारी देवड़ा, कमल गोयल आदि मौजूद रहे।

सुयश : बीकानेर की हंसा ने बढ़ाया शहर का गौरव, बेटियों ने फहराया परचम

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में घोषित आर.ए.एस 2018 भर्ती के मुख्य परिणाम में बीकानेर शहर की हंसा राजपुरोहित ने राज्य में 185वीं रैंकिंग के साथ बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। परिणाम घोषित के बाद परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। हंसा वर्तमान में आईजीएनपी में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत है, उन्होंने बताया कि 2016 में प्रथम प्रयास में वे असफल रही फिर भी मन में दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ पुन: तैयारी में जुट गई थी।

कभी भी नकारात्मक सोच को स्वयं पर हावी नहीं होने दिया और आत्मविश्वास के साथ तैयारी की और आज मेहनत का फल प्राप्त हुआ।

हंसा ने बताया कड़ी मेहनत,एकाग्रता और संयम जीवन में हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता नरेन्द्र सिंह माता कैलाश कंवर और बहन मोनिका राजपुरोहित, अधीक्षण अभियन्ता विवेक गोयल एवं समस्त स्टाफ एवं परिजनों को देती है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular