Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर जिला क्रिकेट : भीखमचंद फाउंडेशन ने लोधी अकादमी को 9 विकटों...

बीकानेर जिला क्रिकेट : भीखमचंद फाउंडेशन ने लोधी अकादमी को 9 विकटों से हराया, पुरोहित मैन ऑफ़ द मैच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला क्रिकेट संघ बीकानेर तत्वावधान में सादुल क्लब क्रिकेट मैदान में चल रही जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में भीखमचंद फाउंडेशन ने लोधी अकादमी को 9 विकेटो से हराया।

प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि लोधी एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 30 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल टीम आऊट हो गई जिसमें विक्रम सिंह ने 43 रन बनाए। भीखम चंद फाउंडेशन के अभिषेक, अंतू, दीपेश, विकास ने क्रमश 2-2 विकेट लिए।

भीखम चंद फाउंडेशन के दीपेश पुरोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के 8 चौकों की सहायता से 81 रन बनाएं। हिमांशु शर्मा ने 29 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। फाउन्डेशन ने 12 ओवर में 162 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि पूर्व रणजी खिलाड़ी अनिल नायर ने मैन ऑफ द मैच रहे दीपेश पुरोहित को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच के अंपायर वीरेंद्र चावला व शकील अहमद और स्कोरर यशवंत थे। अनिल सिडाना ने बताया कि रविवार को सिडाना स्पोर्ट्स व एनडब्लूआरसीसी के मध्य खेला जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular