Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर : उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया आड़े...

बीकानेर : उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथों, देखें वीडियो……

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को बीकानेर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

बीकानेर में राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथों…

Preview YouTube video बीकानेर में राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथों…

सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में राठौड़ ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि आज बिजली की मंहगी खरीद कर संस्थागत भ्रष्टाचार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 14 हजार करोड़ की बिजली महंगी खरीदी गई है, इसका भार उपभोक्ता पर आएगी। राठौड़ ने ऊर्जा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व डॉ.कल्ला ने बिजली को निजी हाथों में देने के लिए बीजेपी को दोष दे रहे थे, लेकिन आज वो ही ऊर्जा मंत्री यू टर्न ले रहे है और दौसा, करौली, झुंझुनूं, नौगार, चूरू में निजीकरण करने जा रहे हैं। सरकार निजी कंपनियों से क्यों महंगी बिजली खरीद रही है?

संभाग में सर्वाधिक मरीज शहर में है..

उप नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज संभाग में सबसे अधिक डेंगूू मरजी बीकानेर शहर में है। आज प्रदेश में कोई भी निजी अस्पताल डेंगू मरीजों का उपचार नहीं कर रही है। आज एसटीपी मशीन है, जिला अस्पतालें है उनमे ७० प्रतिशत या तो मशीन नहीं, या उसके तकनीशियन नहीं है। है तो किट नहीं है। इसकी वजह दवा खरीदने में चांदी कूटी जा रही है। आज प्रदेश में नकली दवाएं मुंह चढ़कर बोल रही है। प्रदेश में 5700 नकली दवाओं की जांच पेडिग़ है, यह सरकार के माथे पर काला कंलक है। राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजरी माफियाओं का आंतक है, रोजाना लोगो कुचल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को पैट्रोल, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित कई मुद्दो पर घेरा। गौरतलब है कि राजेन्द्र राठौड़ और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बीकानेर में निजी यात्रा पर आए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular