








बीकानेर Abhayindia.com मोहता चौक में रविवार को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने काढ़ा वितरण में भागीदारी निभाई।
साथ ही मास्क एवं कोरोना जागरुकता पोस्टर का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में दौरान कोरोना कर्मवीरों को सम्मानित किया गया। आयोजन से जुड़े बबला महाराज जोशी के अनुसार सम्मानित कर्मवीरों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। काबिना मंत्री ने सभी को कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन की पालना करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पीबीएम के सुभाष जोशी , सुधीर सेठिया, विमल छंगाणी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर झूमर सा सोनी, सुन्दरलाल जोशी, राजू जोशी, पाषर्द दुर्गादास छंगाणी, गिरधर, आशीष जोशी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।





