Friday, November 1, 2024
Hometrendingबीकानेर : अमेरिका प्रवासी बीकानेर की बेटी ने पीबीएम मेें भेंट किए...

बीकानेर : अमेरिका प्रवासी बीकानेर की बेटी ने पीबीएम मेें भेंट किए उपकरण, ताकि कोरोना मरीजों के उपचार में आए काम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अमेरिका प्रवासी बीकानेर मूल की इंजीनियर रुचि चौधरी ने बीकानेर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल में कई तरह उपकरण भेंट किए है।

चौधरी ने इलाज के लिए पीबीएम में 4 बाईपेप, 4 सी पेप ओर 10 ऑक्सी फ्लोमीटर भेंट किए। इससे पूर्व रुचि ने बीती 12 मई को 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए थे। रुचि चौधरी ने बताया कि आवश्कतानुसार भविष्य में भी पीबीएम अस्पताल में मदद की जाएगी।

इस अवसर पर अधीक्षक डॉ.परमेन्द्र सिरोही ने कहा कि रुचि चौधरी का यह योगदान सराहनीय है। डॉ.सोनाली धवन ने कहा कि बाइपेप और सीपेप ओर ऑक्सी फ्लोमीटर कोविड मरीजों के ऑक्सीजन स्पोर्ट के लिए फायदेमंद है।

ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ.एलके कपिल ने बताया कि अमेरिका में आईटी इंजीनियर रुचि के मन में अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम और सम्मान है। इस मौके पर रुचि के पिता आशू सिंह, बहन प्रो. मोनिका चौधरी, भाई तरुण सहित चिकित्सक स्टाफ भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular