







बीकानेर abhayindia.com खरीफ फसल 2020 में सूखे से प्रभावित 14 ग्राम में कृषि आदान अनुदान वितरण के लिए कृषकों का डाटा डी.एम.आई.एस पोर्टल पर 10 फरवरी तक अपलोड किये जा रहे हैं।
तहसीलदार बीकानेर ने बताया इनमें कालासर, संवाईसर, लाखूसर, जोगनाथसर, जालवाली, नूरसर, नूरमोहम्मद की ढाणी, शरह जाटान, घोलेरा नं. 1, घोलेरा नं. 2, शरह घोलेरा, घोलेरा हिस्सा मधजी, घोलेरा हिस्सा पेमजी व हरखासर बागोडान ग्राम सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर प्रभावित काश्तकारों के बैंक खाता विवरण, आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर फीड किये जा रहे है। इन गावों के प्रभावित किसानों ने अभी तक पटवारी को इसकी जानकारी नहीं दी है। अतः काश्तकारों को चाहिए कि 10 फरवरी तक अपने डाटा संबंधित ग्राम पटवारी के पास जमा करवाएं ताकि वे अनुदान से वंचित ना रहें।



