Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरगोपनीय रिपोर्ट में बीकानेर डार्कजोन, इसलिए खुद अमित शाह आएंगे यहां

गोपनीय रिपोर्ट में बीकानेर डार्कजोन, इसलिए खुद अमित शाह आएंगे यहां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों प्रदेश के तूफानी दौरे पर है। उनके कार्यक्रमों में प्रदेश के गिने-चुने जिले ही शामिल है। पहले चरण में अमित शाह जौधपुर, भीलवाड़ा का दौरा कर चुके है और मंगलवार को उनके नागौर पहुंचने का कार्यक्रम है। अमित शाह अगले माह बीकानेर दौरे पर भी आयेगें। खास बात यह है कि अमित शाह का पहली बार बीकानेर आगमन का कार्यक्रम बना है। उनके बीकानेर दौरे से पहले सही सियासी हलकों में खासी चर्चाओं का बाजार गर्म है। सियासी विश्लेषक इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। कई सवाल भी हैं कि राष्ट्रीय राजनीति के माहिर खिलाड़ी अमित शाह के बीकानेर आने कार्यक्रम कैसे तय हुआ।

बीकानेर आई थी सर्वे टीम

सूत्रों की मानें तो दो माह पहले दिल्ली से एक सर्वे टीम बीकानेर आई थी। इस टीम ने जिले सातों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। सर्व टीम की जो रिपोर्ट थी, वह पार्टी के लिए चौंकाने वाली थी। इसमें कुछ ऐसे तथ्य सामने आए, जो पार्टी के लिए चिंताजनक था। जिले में कुल सात में से चार विधायक भाजपा के हैं, लेकिन ताजा सियासी हालातों में बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट को छोड़कर छह सीटों पर भाजपा की हालत नाजुक है। इसे लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हुई है।

छोटे मामलों में नहीं पड़ते

हालांकि भाजपा के रणनीतिकारों का तर्क है कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसे जिला स्तर पर जाकर छोटे मामलों में नहीं पड़ते हैं, लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा ने कुछ जिलों को डार्कजोन माना है। उसमें बीकानेर जिले का नाम भी शामिल है। ऐसे में यहां चुनावों में पहले कैसे स्थितियां सुधारी जा सकती हैं? बस, इसीलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीकानेर आगमन का कार्यक्रम तय हुआ है। अपने एक दिवसीय तूफानी दौरे में अमित शाह बीकानेर में शक्ति केन्द्रो की मीटिंग लेने के अलावा प्रबुद्धजनों से संवाद तथा संघ लॉबी के नेताओं से मंत्रणा करेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : शाह ने दिया ‘अजेय भाजपा’ का नारा

छूट नहीं रहा कुर्सी का मोह, एडीजी ने कहा- इन्हें आज ही करो रिलीव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular