Bikaner Abhayindia.com बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र की एक्स-रे गली में एक महिला के मर्डर की वारदात सामने आई है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुमन चौधरी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मृतका सुमन नर्स है। वह अपने पति किशनपाल से अलग रह रही थी। सुमन को किसी ने सिर पर पत्थर से चोट मारी जिससे वह अचेत होकर गिर गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। सुमन काफी देर तक अचेत पड़ी रही। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।