







बीकानेर abhayindia.com छत्तरगढ़ पुलिस की नशे का अवैध व्यापार करने वाले अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने रविवार को 48 घंटे में तीसरी बार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कार में अवैध रूप से लाई जा रही नशे की गोलियां बरामद की है। इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार छतरगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार बारुपाल को मुखबिर से छतरगढ़ में किसी वाहन से नशीली दवा के आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने प्रमुख सड़कों पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान छतरगढ़–सूरतगढ़ रोड पर एक संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से अवैध रूप से लाई जा रही नशीली दवाओं की 50 हजार टेबलेट मिली। इस पर कार में सवार अनूपगढ़ निवासी कुलदीप कुमार एवं रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी में रहे कि छत्तरगढ़. पुलिस ने शनिवार रात छत्तरगढ़–सूरतगढ़ सड़क पर एक कार से 40 किलोग्राम अवैध डोडा–पोस्त जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया था।
पाकिस्तान विरोधी नारों से गूंजा बीकानेर का कलक्ट्रेट परिसर





