Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Crime : घर के आगे खड़ी बाइक जलाने के मामले में...

Bikaner Crime : घर के आगे खड़ी बाइक जलाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में नयाशहर थाना पुलिस ने घर के आगे खड़ी दो मोटरसाईकिल जलाने के मामले में आरोपी दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, परिवादिया जुले खां पुत्री छोटू खां व परिवादी इरशाद अली पुत्र हबीब अली निवासी पांडिया कटला गली पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30.07.2023 रात्रि करीब 12-12.30 बजे के करीब आरोपी मोहम्मद राजा वगैरा ने मोहम्मद मारूक के घर में घुसकर घर में खडी दो मोटरसाईकिलों पर पेट्रोल छिडकर आग लगा दी। इस पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई भवानीदान को सौंपी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी मोनिका बिश्नोई पुलिस निरीक्षक द्वारा भवानीदान सउनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया व टीम परिवादी की मोटरसाईकिल को जलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद राजा पुत्र बुन्दु खां उम्र 22 साल निवासी कसाईयों की बारी व मोहम्मद दाउद पुत्र मोहम्मद साबिर उम्र 19 साल निवासी मदीना मस्जिद के पीछे मोहल्ला भिश्तियान से पूछताछ की जा रही है।

कार्यवाही करने वाली टीम…

भवानीदान सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

प्रदीप कानि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

रमेश बीठू कानि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

प्रहलाद लूणा कानि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

विशेष भूमिका : रमेश बीठू कानि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular