








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बीते 24 घंटे में एक दुकान और एक पार्षद के घर चोरी की वारदातें सामने आई है। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के अंत्योदय नगर में दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर तीन लाख रुपए नगदी ले गए। वहीं, कीर्ति स्तंभ के पास स्थित पार्षद के घर से किन्नर के भेष में घुसा चोर स्मार्ट वॉच, सोने की चैन चोरी कर ले गया। पुलिस ने अलग–अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, अंत्योदय नगर निवासी जुगल किशोर राठी पुत्र रामकिशन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके त्रिरूपति अपार्टमेंट के ताले तोडकर अज्ञात चोर तीन लाख रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। वहीं, पार्षद महेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति किन्नर के भेष में घर में घुसकर स्मार्ट वॉच रिवॉल्व व एक सोने की चैन चोरी कर ले गया।
गुजरात के बाद राजस्थान में भी बिपरजॉय का असर, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी
मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…





