बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई तलवारबाजी की वारदात में पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में धोबीतलाई निवासी कमरूदीन, असलम व समीर को पकड़ा है। आरोपियों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज है।
कोटगेट थानाप्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि इसको लेकर पीडि़त मोहम्मद अली ने मामला दर्ज करवाया। पीडि़त की आरोपियों से पुरानी रंजिश थी। एक साल पहले पीडि़त पक्ष ने आरोपियों के साथ मारपीट की थी। मामले में पहले से मुकदमें दर्ज हैं। बुधवार देर रात वह जब घर जा रहा था तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। उस पर तलवार से वार किए। अली के एक हाथ व दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी।