Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : कैफे संचालक पर फायर व जानलेवा हमला करने के...

बीकानेर क्राइम : कैफे संचालक पर फायर व जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक कैफे संचालक पर फायर करने व जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गंगाशहर थानाप्रभारी नवनीत सिंह धारीवाल ने बताया कि ट्रोमा सेन्टर पीबीएम बीकानेर में छोटा राणीसर बास जनता प्‍याऊ क्षेत्र निवासी निखिल पुरोहित पुत्र मदन मोहन पुरोहित जाति पुरोहित उम्र 29 साल ने पर्चा बयान किया कि मैं परिवार के साथ छोटा राणीसर बास में रहता हूं तथा दो तीन साल पहले मेरे घर पर किंग व्हाइंस के नाम से कैफे था तो मेरे कैफे पर अनिल भाटी की पत्नी पार्टियां करने के लिए आती थी तो अनिल भाटी मेरे से रंजिश रखने लगा और दो साल पहले मेरे घर पर अनिल भाटी ने फायरिंग कर दी थी मगर मैंने फायरिंग का मुकदमा दर्ज नही कराया और रामेश्वरलाल माली ने पंच पंचायती करके हमारा राजीनामा करवा दिया था। इस बीच, 16 फरवरी को 5 पीएम पर मेरे घर से मोटर साईकिल से पिज्जा का आर्डर देने के लिए सलमान खान की दुकान मोहता सराय गया। वहां पर एक ब्ल्यू कलर की बाडी बलेनो से एक व्यक्ति उतरा और मेरे पर फायर कर दिया तो मैंने मोटर साईकिल को दौडाया। तभी सामने एक व्यक्ति ने लात मारकर मेरी मोटर साईकिल को गिरा दिया और वहां पर अनिल भाटी निवासी राणीसर बास, गोपी तंवर, देव किशन निवासी राणीसर बास व अरुण उर्फ अन्ना माली तथा 2-3 अन्य लोग आ गये।

थानाप्रभारी नवनीत सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी अनिल भाटी पुत्र गिरधारीलाल माली उम्र 36 साल, निवासी एमएस कॉलेज के पास, रानीसर बास बीकानेर, अरुण उर्फ अन्ना पुत्र अशोक कुमार माली उम्र 30 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी भैरुजी मंदिर के सामने बीकानेर, ताराचन्द उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ माली उम्र 26 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी पुलिस लाईन बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में नवनीतसिंह उनि थानाधिकारी, रामनिवास कानि, रघुवीर दान कानि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular