








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में चोरों का धमाल जारी है। बीते चौबीस घंटे में चोरी की दो और वारदातें सामने आई है। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक स्टेशनरी शॉप और जसरासर थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया है। पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कोटगेट थाना क्षेत्र के कोयला गली स्थित यूनिक बुक हाउस में 1 व 2 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने ताले तोडकर बिक्री के रुपये चुरा ले गए। आदित्य गोयल पुत्र अश्विनी कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
इसी तरह जसरासर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल झिझोलाई नाडी मैनसर में अज्ञात चोर कमरों के ताले तोडकर सामान चुरा ले गए। स्कूल की प्रधानाध्यापक घोटा बाई की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।





