Monday, March 3, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : दो ज्‍वैलर्स पर चोरों का धावा, लाखों के गहने...

बीकानेर क्राइम : दो ज्‍वैलर्स पर चोरों का धावा, लाखों के गहने ले उड़े

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले के छत्‍तरगढ़ थाना क्षेत्र के दो गांवों में दो ज्‍वैलर्स पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों के गहने चुरा लिए। पुलिस ने दोनों ही घटनाओं के बाद मौके का मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, महावीर सोनी निवासी खारबारा (छत्‍तरगढ़) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौ फरवरी की मध्‍यरात्रि अज्ञात चोर उसके खाराबारा गांव स्थित ज्‍वैलर्स की दुकान में रखी अलमारी में से सात किलो चांदी, 70 ग्राम सोने के आभूषण और 1.80 लाख रुपए चोरी कर ले गए। वहीं, दूसरी वारदात छत्‍तरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सत्‍तासर में हुई है। इस मामले में परिवादी मोनू सोनी निवासी वार्ड संख्‍या चार छत्‍तरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौ फरवरी की मध्‍यरात्रि ज्‍वैलर्स की दुकान से अज्ञात चोर एक किलो पुरानी चांदी, चार सौपांच सौ ग्राम चांदी की अंगूठी, बिछुडी के अलावा सोने के आइटम चुरा ले गए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular