







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर स्थित एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर घर से लाखों रुपए के गहने पार कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुक्ताप्रसाद नगर में 9/170 निवासी चांदरतन पुत्र मोतीलाल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर पायल, अंगूठी, बिछुडी, लोंग, बाली सहित अन्य गहने चुरा कर ले गए। यह वारदात 7 अगस्त को 3 एएम से 4 एएम के बीच घटित हुई है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल मुकेश को सौंपी गई है।
इधर, शहर में बाइक चोरी की वारदातें भी थमने का नाम नहीं ले रही। कोटगेट थाना क्षेत्र के तुलसी सर्किल से भीम विलास निवासी अक्षय सिंह भाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी काले रंग की बाइक घर के आगे से चोरी हो गई।



