







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में चोरी की बढती वारदातों के बीच नोखा पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग रात्रि के समय बंद दुकान में चोरी करने में लिप्त बताई जा रही है। गैंग के एक शातिर चोर मनीष स्वामी पुत्र ओमप्रकाश उम्र 21 साल निवासी नयाशहर थाने के पीछे नत्थूसर बास को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जाएगी।
पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार पुत्र नैनुराम जाति ब्राह्मण उम्र 52 साल निवासी रोडा ने 21.05.2023 को पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरी रोड़ा तिराहे पर परचून के सामान की दुकान हैं। 20.05.23 की रात्रि 10 बजे दुकान मंगल कर घर चला गया। रात्रि को अज्ञात चोरों ने मेरी दुकान के ताले तोड़कर मेरी दुकान के गल्ले में रखे करीब 70-71 हजार रुपये चोरी कर ले गया। इस पर मामले की जांच एएसआई राजूराम को सौंपी गई। थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर विशेष गश्त निगरानी रखी गई।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम : ईश्वर प्रसाद पुनि, राजूराम सउनि, पवनसिंह कानि, आत्माराम कानि, हेतराम सीटी आरएसी, सुरेश कुमारी सीटी आरएसी पुलिस थाना नोखा।



