बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना क्षेत्र में आपसी पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक की कनपटी पर पिस्तौल तानकर धमकाने तथा मारपीट करने का मामला सामने आया है।
डागा चौक निवासी देवेन्द्र पारीक ने नयाशहर थाना पुलिस में परिवाद पेश कर बताया है कि 2 अप्रैल को राहुल नाम के व्यक्ति का उसके पास व्हाटसअप कॉल आया और फोन पर अभद्रता करते हुए देख लेने की बात कही। इसके कुछ दिन बाद वो दवाई लेने के लिए जस्सूसर गेट जा रहा था। इस दरम्यान बी.के. स्कूल के पास एक आरजे 21 यूए 4537 नम्बर की गाड़ी जिसके आगे जिला न्यायालय लिखा हुआ था, उसकी बाइक के आगे लगा दी। इसके बाद गाड़ी से तीन लोग उतरे। जिनमें से एक के पास पिस्तौल थी। उसने पिस्तौल उसके सिर पर तानकर कहा कि देख ले दिखा दी तुझे तेरी औकात।
परिवादी ने बताया कि इसके बाद युवक ने पिस्तौल तानकर कहा कि ये तेरी लास्ट वार्निग है। आइंदा परिवार में दिखा तो वो तेरा लास्ट दिन होगा। बाद में दो और व्यक्तियों राहुल और राकेश ने उसके साथ बैसबॉल के डण्डों से मारपीट शुरू कर दी। भीड इकठ्ठा होने पर हमलावर गाड़ी लेकर भाग गए। इसके बाद 24 मई को कुछ लोग फिर से उसकी दुकान पर निगम की टीम के साथ आए और कहा कि दुकान में निर्माण अवैध रूप से हो रहा है। ऐसा कहकर काम कर रहे मजदूरों को धमकाया और भगा दिया। परिवादी ने परिवाद पेश कर सरकारी गाड़ी के दुरूपयोग पर कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की है। इधर, परिवाद सामने आने के बाद नयाशहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बीकानेर : 18+ वालों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 20 केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन, शहर में नहीं, देखें सूची…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में 18+ आयु वर्ग वालों को आइसीएमआर व भारत बायोटेक की को-वैक्सीन शनिवार (29.5.2021) को यूपीएचसी नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व 18 ग्रामीण सीएचसी सहित कुल 20 अस्पतालों में मिल सकेगी। इन केन्द्रों पर कुल 3,890 को-वैक्सीन डोज उपलब्ध रहेगी।
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण बीकानेर शहर में 18+ का वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 18+ के कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग आज रात 9:00 pm खुलेगी।
उन्होंने बताया कि 45+ वालों के लिए शनिवार (29.5.2021) को 9 बीकानेर शहरी सहित 36 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो सकेगा। अधिकांश केन्द्रों पर कोविशील्ड व 4 पर को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
गुप्ता ने बताया कि को-वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद व कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद लग सकेगी। जिन्हें 6 मार्च तक पहली डोज लग चुकी वे ही शनिवार को दूसरी खुराक के लिए घर से निकलें।
राजस्थान में अब “मिनी अनलॉक” की तैयारी, बढ़ सकता है छूट का दायरा, लेकिन…
बीकानेर में लॉकडाउन के बीच कोरोना का मीटर चौथे दिन भी डाउन, आज नए केस 75 से नीचे
कोविड-19 के खिलाफ समन्वित तैयारी के लिए बनाई कमेटियां, बीकानेर के डॉ. कोचर व डॉ. आचार्य सहित…
राजस्थान : कोरोना से हुई मृत्यु की समीक्षा के लिए 3 दलों का गठन
बीकानेर : ब्लैक फंगस को लेकर कैसी है तैयारी? बता रहे डॉ. मुकेश आर्य, देखें वीडियो…