Friday, May 17, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में नौतपा की भीषण गर्मी के बीच उतरा कोरोना का “पारा”,...

बीकानेर में नौतपा की भीषण गर्मी के बीच उतरा कोरोना का “पारा”, देखें आज सुबह की रिपोर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नौतपा के चलते भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस बात राहत की बात यह है कि कोरोना महामारी का पारा अपने ढलान पर है। आज सुबह आई पहली रिपोर्ट में 61 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को बीकानेर को सुबह और शाम की दोनों रिपोर्ट में कुल 110 नए कोरोना मरीज सामने आए थे।

नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा और सीएमएचओ डॉ. ओ. पी. चाहर ने आमजन से अनुरोध किया है कि भले ही कोरोना के केस कम हो रहे हो, लेकिन हमें अब भी इससे सतर्क रहना होगा।

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट :-

दिनांक : 28-5-2021

कुल सेम्पल- 1033

पॉजिटिव-  110

रिकवर- 234

कुल एक्टिव केस- 2551

इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 32

होम क्वारेन्टाइन- 2053

कन्टेन्टमेंट जोन- 09

143 माइक्रो कंटेनमेंट

बीकानेर : 18+ वालों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 20 केन्‍द्रों पर होगा वैक्‍सीनेशन, शहर में नहीं, देखें सूची…

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में 18+ आयु वर्ग वालों को आइसीएमआर व भारत बायोटेक की को-वैक्सीन शनिवार (29.5.2021) को यूपीएचसी नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व 18 ग्रामीण सीएचसी सहित कुल 20 अस्पतालों में मिल सकेगी। इन केन्‍द्रों पर कुल 3,890 को-वैक्सीन डोज उपलब्‍ध रहेगी।

आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्‍ता ने बताया कि वैक्‍सीन उपलब्‍ध नहीं होने के कारण बीकानेर शहर में 18+ का वैक्‍सीनेशन नहीं हो सकेगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 18+ के कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग आज रात 9:00 pm खुलेगी।

उन्‍होंने बताया कि 45+ वालों के लिए शनिवार (29.5.2021) को 9 बीकानेर शहरी सहित 36 केंद्रों पर वैक्‍सीनेशन हो सकेगा। अधिकांश केन्द्रों पर कोविशील्ड व 4 पर को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।

गुप्‍ता ने बताया कि को-वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद व कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद लग सकेगी। जिन्हें 6 मार्च तक पहली डोज लग चुकी वे ही शनिवार को दूसरी खुराक के लिए घर से निकलें।

(18+) Session Plan Dated - 29.05 copy
(18+) Session Plan Dated – 29.05 copy
(45+) Session Plan Dated - 29.05 copy
(45+) Session Plan Dated – 29.05 copy

राजस्‍थान में अब “मिनी अनलॉक” की तैयारी, बढ़ सकता है छूट का दायरा, लेकिन…

बीकानेर में लॉकडाउन के बीच कोरोना का मीटर चौथे दिन भी डाउन, आज नए केस 75 से नीचे

 

कोविड-19 के खिलाफ समन्वित तैयारी के लिए बनाई कमेटियां, बीकानेर के डॉ. कोचर व डॉ. आचार्य सहित…

बीकानेर में ब्‍लैक फंगस से दो दिन में तीसरी मौत

राजस्थान : कोरोना से हुई मृत्यु की समीक्षा के लिए 3 दलों का गठन

बीकानेर : वेतन कटौती की आहट, कर्मचारी बोले मंत्रालयिक संवर्ग को रखें मुक्त, स्वेच्छा कटौती की दी जाए छूट…

बीकानेर : घरों में पहुंचा दूषित पानी, लोगों में रोष…

बीकानेर : नोडल अधिकारी करेंगे कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कार्यों की मॉनिटरिंग, उपखण्डवार आरएएस अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी…

बीकानेर : ब्लैक फंगस को लेकर कैसी है तैयारी? बता रहे डॉ. मुकेश आर्य, देखें वीडियो…

बीकानेर : किराना दुकानों को खोलने की मांगी अनुमति, व्यापारियों ने कलक्टर से लगाई गुहार, देखें वीडियो… …

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular