







बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित शिव वैली में कुरियर कंपनी के ऑफिस में हुई लूट का मुख्य सूत्रधार कंपनी का ही एक कर्मचारी निकला। उसी ने लुटेरों को उस समय बुलाया, जब लाखों रुपए ऑफिस में पड़े थे और मौके पर कर्मचारी भी कम थे। इस सूत्रधार पवन कुमार जाट के हाथ लगते ही पुलिस ने सारी कहानी खोल कर रख दी। सूडसर निवासी पवन की सूचना के बाद ही जसरासर के अशोक तर्ड लूट की योजना बनाई। घटना के दिन पवन ने अशोक को बताया कि करीब आठ लाख रुपए अभी पड़े हैं और सिर्फ तीन आदमी ऑफिस में है। सूचना देने के बाद वह ऑफिस से निकल गया। इसके बाद पांचों आरोपियों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
आपको बता दें कि इस वारदात की आरंभिक जांच में ही पुलिस को यह पता लग गया था कि इसमें किसी भेदी की भूमिका हो सकती है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर से गठित की गई टीमों ने इसी दिशा में तेजी से जांच आगे बढाते हुए आखिरकार वारदात का पर्दाफाश कर दिया। सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि आरोपियों में से महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से तीन और अहमदाबाद और नोखा से एक-एक जने को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नंबर ट्रेस करने से लेकर अहम जानकारियां जुटाने के मामले में साइबर टीम की सक्रियता भी सराहनीय रही। गठित की गई टीमों में गंगाशहर थानाप्रभारी रानीदान उज्जवल, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा, जसरासर थाने के उपनिरीक्षक देवीलाल, राकेश स्वामी, जगदीश कुमार, ईश्वर सिंह, साइबर सेल के दीपक यादव, कानदान, प्रीतम, सुभाष, राजाराम, रामकुमार, बलवान, रामावतार, दिलीप सिंह, वासुदेव सवाई सिंह व पूनमचंद शामिल रहे।



