Saturday, May 18, 2024
Hometrendingरेलवे : स्टेशन पर पहुंचा गुमशुदा मूकबधिर बच्चा, विमंदित गृह में दिलाया...

रेलवे : स्टेशन पर पहुंचा गुमशुदा मूकबधिर बच्चा, विमंदित गृह में दिलाया आश्रय…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर को एक गुमशुदा बच्चा भटकते हुए पहुंच गया। यह बच्चा बोलने व सुनने में असमर्थ है।

इसे चाइल्ड लाईन के विशाल सैनी व रामचन्द्र ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित की मौजूृदगी में रेलवे बाल सहायता केंद्र के इस्माईल दाऊदी को सुपुर्द किया गया, जहां उन्होंने बच्चे की काउंसिल करने का प्रयास किया, तब उन्हें पता चला कि वह बोलने सुनने में असमर्थ है। स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित, समन्वयक सरिता राठौड़ के निर्देशन पर कर्मचारी इस्माईल दाऊदी व मुकेश राजपुरोहित ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से बीकानेर सेवा आश्रय-2 के विमंदित गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया।

रेलवे बाल सहायता केंद्र के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्चे के घर परिवार वालों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बच्चे के परिवारजन का पता लगा कर उनको सुपर्द किया जाएगा। गौरतलब है रेलवे बाल सहयत केन्द्र को इस महीने में अब तक चार गुमशुदा बच्चे मिले, जिनकी मदद करते हुए उनको बाल कल्याण समिति के आदेश पर, अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है, जिस पर दो बच्चों के घर वालों का पता लगा कर उनके परिवारजन के सुपुर्द किया जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular