बीकानेर abhayindia.com नयाशहर इलाके के स्वामियों के मौहल्ले में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात बंद मकान में कूदकर अलमारी-संदूकों में रखे लाखों रूपये के जेवरात और नगदी समेट ले गये। जानकारी के अनुसार रामकिशन पुत्र जेठाराम स्वामी के मकान में हुई चोरी की इस वारदात में अज्ञात चोर मकान की दीवार कूद कर अंदर घुसे और माल समेटने के बाद कुण्डा तोड़कर मैन दरवाजे से भाग गये।
पीडि़त रामकिशन ने बताया कि शुक्रवार को हम परिवार के लोग मकान बंद करके शादी समारोह में शामिल होने हनुमानगढ गये थे। शनिवार की रात हमारे बंद मकान में घुसे चोर सोने की चूडिय़ा, अंगूठियां, चैन और नगदी चोरी कर ले गये। रविवार सुबह पड़ोसियों से खबर मिलने के बाद रामकिशन स्वामी अपने घर पहुंचे तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने वारदात के दौरान मकान का एक-एक कमरा खंगाल डाला। नया शहर पुलिस ने चोरी की इस वारदात को लेकर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बीकानेर क्राइम न्यूज : टोल नाके पर हमला, लाखों रुपए लूट कर हमलावर फरार…
सावरकर को लेकर राजस्थान में गर्माई सियासत, स्कूल की किताब में होगा यह बदलाव…
मायावती के बयान पर सीएम गहलोत ने कही ये बडी बात, बोले- उनका दर्द….