








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती गांव कोडमदेसर में भैंरुजी मंदिर में होली फागोत्सव के दौरान एक युवक के साथ मारपीट और चाकूबाजी की घटना के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि 22 मार्च को हुई इस घटना में जयप्रकाश के साथ मारपीट कर चाकू से वार किया गया। जयप्रकाश के पर्चा बयानों के आधार पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन तथा एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान व सीओ कोलायत संग्राम सिंह के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी गजनेर राकेश स्वामी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास में लगे सी.सी.टी.वी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इस दौरान वारदात में शामिल मुख्य आरोपी राहुल जीनगर पुत्र अशोक कुमार उम्र 22 साल निवासी जीनगरों का मौहल्ला, गोपेश्वर बस्ती बीकानेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल से घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में शामिल टीम
- राकेश स्वामी उनि. थानाधिकारी
- विरेन्द्र सिंह सउनि
- हरवीर सिंह कानि. 1752
- विकास कुमार कानि. 1061
- धर्मेन्द्र कानि. 1714
- विरेन्द्र सिंह चालक कानि. 1421
विशेष भूमिका : रामनारायण कानि. 318





