Thursday, December 19, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : पारिवारिक विवाद में चाकूबाजी, फायर किया, तीन जने जख्‍मी

बीकानेर क्राइम : पारिवारिक विवाद में चाकूबाजी, फायर किया, तीन जने जख्‍मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र की मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी के सेक्‍टर सैकंड में स्थित एक मकान में हुई चाकूबाजी और फायर की घटना में तीन जने घायल हो गए। सीओ सिटी दीपचंद सारण ने बताया कि इस घटना में लक्ष्‍मी देवी, प्रभुदयाल भाटी और राहुल जख्‍मी हुए है। इनका पीबीएम अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

उन्‍होंने बताया कि लक्ष्‍मी देवी प्रभुदयाल के साथ मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में किराये के घर में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। आज उसका बेटा अपनी मां को समझाने घर आया। इस दौरान हुए विवाद के दौरान लक्ष्‍मी देवी और प्रभुदयाल जख्‍मी हो गए। बीच बचाव के लिए राहुल के भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने चाकू से हमला किया इसके अलावा फायर भी किया। फायर से प्रभुदयाल के चोट लगी है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों में एक से ज्‍यादा भी हो सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular