Saturday, May 10, 2025
HometrendingBikaner Crime : बहिन की जान को खतरा! भाई ने 11 जनों...

Bikaner Crime : बहिन की जान को खतरा! भाई ने 11 जनों पर दर्ज कराया केस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com नयाशहर थाना क्षेत्र में एक व्‍यक्ति ने अपनी बहिन की जान को खतरा बताते हुए 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी विश्‍वकर्मा गेट क्षेत्र निवासी निर्मल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहिन अपने एक मामले में जयपुर, बीकानेर व अन्‍य स्‍थान पर जाती है तो आरोपी षडयंत्र रचकर उसकी रेकी करते हैं और उसकी वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजे हैं। साथ ही जान से खत्‍म करवाने की धमकी देते हैं। आरोपी मेरे और मेरी बहिन से 50 लाख रुपए की अनैतिक मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर संदीप, सास सीता, मामा ससुर गणेश, मामा ससुर का बेटा गगन, ननद पूजा, प्रीति, मनमोहन, नितिन, गोपाल, गोविंद, शशि सोनालिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच नयाशहर थानाप्रभारी मोनिका को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular