Friday, January 10, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : फायरिंग की वारदात से सनसनी, एक जख्‍मी, हमलावर फरार...

बीकानेर क्राइम : फायरिंग की वारदात से सनसनी, एक जख्‍मी, हमलावर फरार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थानान्‍तर्गत रामपुरा बस्ती की गली नंबर सात में फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाले बिना नबंरी वाहनों पर सवार होकर आए थे।

हमलावरों ने क्षेत्र के निवासी सोहन सिंह भाटी पुत्र विजयसिंह भाटी पर फायरिंग कर दी। एक गोली स्कॉर्पियों गाड़ी के अगले शीशे को पार करते हुए परिवादी के सिर को छुते हुए निकल गई, उसके छर्रे  सोहनसिंह के बांई आंख व बांए कंधे पर लगे हैं।

परिवादी सोहन सिंह ने निर्मल देवड़ा, ओमा मोलानिया व हीरा ढोली व चार-पांच अन्य हमलावरों के खिलाफ परिवाद पेश किया है। इस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।

बीकानेर में होली के अवसर पर “उमंग” कार्यक्रम कल

बीकानेरी होली : खेलनी सप्‍तमी से होगा होली का आगाज, मां नागणेचीजी को गुलाल अर्पण कर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular