







Bikaner. Abhayindia.com नाल थाना क्षेत्र में सोलर ऊर्जा का काम करने वाली फर्म के लोगों को कमीशन देने के नाम पर धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी विष्णु शर्मा निवासी खारी चारणान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी फर्म विष्णु कंस्ट्रक्शन कंपनी जो कि नोखा दैया रोड पर सौर ऊर्जा का कार्य करती है। जयमलसर सरपंच प्रतिनिधि ने जरिये फोन धमकाते हुए कहा कि काम करना है तो कमीशन देना पड़ेगा। इसके बाद 15 सितम्बर को आरोपी अपने साथियों के साथ आया और काम करने वालों को धमकाया तथा गालियां निकाली।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर जयमलसर निवासी विक्रम सिंह राजपूत, मदन सिंह, शिशुपाल सिंह, सुरेश मूंड व अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



