बीकानेर abhayindia.com अपराधों का गढ बनते जा रहे बीकानेर जिले में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। अपराधी तत्व कानून से बेखौफ होकर संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही संगीन वारदात नोखा इलाके के गांव हिम्मटसर में सामने आई है जहां छह बदमाशों ने खूनी रंजिश के चलते एक युवक को पहले शराब पार्टी में शामिल किया, फिर नशे की हालत में उसे गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह ले गये और मारपीट कर उसके मुंह में जहर की बोतल उड़ेल दी और घर के आगे पटक कर वहां से भाग गए।
इस संबंध में पीडि़त की ओर से छह नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिम्मटसर निवासी हरिसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 27 नवम्बर की शाम पांच बजे हिम्मटसर निवासी विनोद, भंवरलाल, मनोहरसिंह, बबलूसिंह, श्यामसिंह व मेघसिंह ने उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर शराब पिलाई। फिर पड़त में ले जाकर थाप-मुक्कों से मारपीट कर जहर की बोतल उसके मुंह में डाल दी। उसके बाद आरोपितों ने उसको उसी के घर के आगे पटक कर भाग गए। पुलिस ने साक्ष्य सबूतों के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।