




Bikaner. Abhayindia.com नोखा पुलिस थाने में एक परिवादी युवती के साथ छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार के मामले में आरोपी हैडकांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाधिकारी राजीव रॉयल के अनुसार थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने आई युवती से थाने में हैड कांस्टेबल सागरमल व कांस्टेबल विक्रम सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। मामले में नोखा पुलिस ने मंगलवार को हैड कांस्टेबल सागरमल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, दूसरे अन्य आरोपी कांस्टेबल विक्रम सिंह की भूमिका की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि शनिवार रात को छेड़छाड़ की शिकायत लेकर युवती नोखा थाने पहुंची थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने आरोप लगाते हुए एक युवती ने नोखा थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर दोनों पुलिस कर्मियों को एसपी के द्वारा सस्पेंड किया जा चुका है व थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया।





