बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के कोतवाली थाने में चैक अनादरण के कई मामलों में दो साल से फरार वांछित को कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल रोड़ निवासी विजय कुमार सोनी पुत्र शिवशंकर सोनी के खिलाफ चैक अनादरण के दो-तीन मामले में न्यायालय में चल रहे है, दो साल पहले विजय कुमार बीकानेर से फरार हो गया।
पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन विजय कुमार को सुराग नहीं मिला, बुधवार की दोपहर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि विजय कुमार बीकानेर आया हुआ है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। कोतवाली थाना एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायायल में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।