बीकानेर Abhayindia.com नोखा थाना क्षेत्र मेंमारपीट के एक मामले में बीते डेढ माह से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नोखा थानाप्रभारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 10 दिसंबर को रासीसर बड़ा बास निवासी बस्तीराम विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया कि गांव रासीसर मे उसका भतीजा सुनील जीएसएस मे प्राइवेट ठेकेदार के पास काम करता है। 9 दिसंबर को उसका भतीजा सुनील जीएसएस पर सो रहा था। इस दौरान गांव के ही सुरेश विश्नोई व राकेश विश्नोई वहां आए और सुनील पर जानलेवा हमला किया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सुरेश और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में नोखा एएसआई रामावतार, कांस्टेबल बलवीर और पवन सिंह शामिल रहे।