बीकानेर abhayindia.com शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक दनादन वारदातें कर रहे हैं, इसके बावजूद उन पर लगाम नहीं लगाई जा रही। चोरी की ताजा वारदाता एम.पी. नगर स्थित एक घर में हुई है।
पुलिस के मुताबिक अनामिका अग्रवाल पुत्री सोहनलाल निवासी 10/67 एम.पी. नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर उसके मकान में दिन के समय घुसकर कीमती सामान, सोने-चांदी के गहने व 5000 रूपये चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच एएसआई रामसिंह को सौंपी है।
इससे पहले पुलिस ने खाजूवाला के हरीश बजाज पुत्र देवकिशन हाल निवासी 9/14 मुक्ताप्रसाद नगर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 17 जून की वह अपने परिवार के साथ अपने गांव खाजूवाला गए थे और 20 जून को वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और घर में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा है। अज्ञात चोर नगदी के अलावा सोने-चांदी के आइटम चुरा ले गए।
आपको बता दें कि इससे पहले चोरों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित घर को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि इस मामले में पुलिस तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। इसी तरह मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में निवास करने वाली रंगनेत्री मंदाकिनी जोशी के घर में चोरों ने अपना हाथ साफ करते हुए कीमती सामान सहित नकदी लेकर फरार हो गए थे।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप : …तो इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया भगवा रंग की जर्सी में उतरेगी मैदान पर!
एक लाख बेरोजगारों की उम्मीद बनी रिफाइनरी को लेकर सीएम गहलोत एक्टिव मोड पर…