बीकानेर abhayindia.com जिले के नापासर थानान्तर्गत आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव शेरेरां में युवक इमीचंद जाट की हत्या के आरोप में प्रेम जाट, संजय जाट, रामस्वरूप जाट पुत्र भैराराम, रामदेव जाट व तोलाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इमीचंद के भाई इन्द्राज जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार रात उसका भाई इमीचंद पैसे लेने के लिए तेालाराम जाट के पास शराब के ठेके की दुकान पर गया था। कुछ ही देर में उसे पता चला कि उस पर प्रेम, संजय, रामस्वरूप पुत्र भैराराम जाट, रामदेव जाट, तोलाराम जाट ने लाठियों से पीट-पीट कर उसे घायल कर दिया। बाद में इमीचंद को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। पुलिस के अनुसार इमीचंद कुएं की बोरिंग मशीन चलाने का काम करता था। दोनों पक्षों में करीब पंद्रह दिन पहले भी झगडा हुआ था।