बीकानेर abhayindia.com हनुमान हत्था क्षेत्र में गर्वमेंट प्रेस रोड पर गुरूवार की सुबह बेकाबू रफ्तार में आई कार ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस को लोगों ने बताया कि कार चालक ने जानबूझ कर स्कूटी को टक्कर मारी थी।
पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हर्षवद़र्धन आचार्य और करण सिंह राजपुरोहित बुरी तरह चोटिल हो गए।। बताया जाता है कि रंजिश के चलते हुई घटना में कार चालक ने बेकाबू रफ्तार में जानबूझ कर स्कूटी सवारों को चपेट में लिया था। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद कार में सवार दो युवक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये। इस दौरान में घटना में घायल एक युवक का सगा भाई भी मौका स्थल पर पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर करणी नगर रहने वाला रूद्रप्रताप सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस रंजिश को लेकर पहले भी दो-तीन बार लड़ाई हो चुकी है। यह भी जानकारी मिली है कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने अपनी गाड़ी भगा ले जाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर लोगों ने कार को घेर लिया और पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। मौके की नजाकत को भांपते हुए कार में सवार दोनों जने भाग छूटे।
फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश, हत्या की आंशका
बीकानेर। गजनेर थाना इलाके के गांव मोटावता में गुरूवार को एक विवाहिता की संदिग्ध में फंदा लगाकर मौत हो जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। गजनेर थाना प्रभारी अमरसिंह ने बताया कि गांव मोटावता के मेघवाल परिवार में ईश्वर मेघवाल की 23 वर्षीय विवाहिता पूनम का शव कमरे में चुन्नी से फंदे पर झूल रहा तथा प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में लग रहा है कि विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस की सूचना पर मृतका के पीहरपक्ष वाले भी मौके पर पहुंच गये। उन्होने हत्या की आंशका जताई है। मामला संदिग्ध हालातों में मौत का होने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है। पुलिस ने मौका स्थल से भी कई साक्ष्य सबूत जुटाये है।