Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्‍यूज : गैंगरेप की एक और वारदात उजागर, तीन युवकों पर...

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : गैंगरेप की एक और वारदात उजागर, तीन युवकों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के छत्तगरढ इलाके में हुई शर्मनाक घटना में तीन युवकों ने विवाहिता को दबोच कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात के बाद दो दिन तक डरी-सहमी रही पीडि़ता शुक्रवार की रात अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और लिखित रिपोर्ट देकर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया।

पुलिस ने अनुसार पीडि़ता ने बताया कि बुधवार की दोपहर में लाखनसर की रोही में लकडिय़ा बीनने गई थीतभी मौके पर पहुंचे आरिफबनवारी और दिनेश ने मुझे घेर कर दबोच लिया और सूनसान जगह ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। थाना पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शनिवार को उसका मेडिकल मुआयना कर तीनों आरोपियों को निगरानी में ले लिया है। बताया जाता है कि तीनों आरोपी पिछले काफी समय से विवाहिता पर बदनीयत से पीछे पड़े हुए थे।

कोटगेट इलाके में देर रात टूटे दो दुकानों के ताले, दुकानदारों की….

बीकानेर : कार-बोलेरो में भीषण टक्‍कर, विवाहिता की मौत, पांच जने जख्‍मी

बीकानेर में आतंकी खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular