बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के नजदीकी जामसर इलाके में सक्रिय सीमेंट चोर गिरोह के चार गुगें पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। इनके कुछ साथियों की तलाश अभी जारी है। जानकारी के अनुसार जामसर थानान्तर्गत जलालसर में निजी कंपनी की ओर से लगाये जा रहे टॉवर के चैम्बर निर्माण के लिये ठेकेदार के गोदाम में रखे पांच सौ करीब सीमेंट के कट्टे पिछले दिनों चोरी हो गये थे। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस को सुराग मिला कि वारदात में जामसर के कुछ युवको का हाथ है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जलालसर निवासी इस्लाम शाह उर्फ आकूड़ा, जावेद शाह, फिरोज शाह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर तीनों ने गोदाम से सीमेंट कट्टे चोरी करना कबूल कर लिया। बताया जाता है कि तीनों ने चोरी के सीमेंट कट्टे पंजाब निवासी बलविन्दर सिंह को बेच दिये थे, जो फिलहाल किरायेदार के रूप में जलालसर में रहता है। पुलिस ने बलविन्दर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस्माल शाह, जावेद शाह और फिरोज शाह रात को टैक्सी लेकर निकलते और गोदाम से सीमेंट के कट्टे चोरी की बलविन्दर के बताये ठिकाने पर रख देते। पुलिस ने बताया कि तीनों चोरों के साथ कई अन्य युवक भी वारदात में लिप्त रहे है, इनका पता लगाया जा रहा है।
राजस्थान बॉर्डर न्यूज : सीमा पार से फायरिंग, किसानों ने जमीन पर लेट कर बचाई जान