







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं के चलते अब आम अवाम आक्रोशित हो रहा है। बीती रात पूगल रोड पर युवा व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल की लूट के इरादे से हुई हत्या के बाद न केवल अग्रवाल समाज, बल्कि आमजन में भी सिस्टम को लेकर गहरी नाराजगी उत्पन्न हो रही है।
आज सुबह से ही आक्रोशित लोग कोटगेट के पास धरने पर बैठे हैं। इससे पहले लोगों ने टायर जलाकर सिस्टम के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान विधायक सुमित गोदारा, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, दुर्गाशंकर आचार्य, वेदप्रकाश अग्रवाल आदि ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए पीडित परिवार को राहत पहुंचाने तथा आरोपियों को जल्द पकडने की मांग उठाई। बहरहाल, धरनास्थल पर मौजूद आला अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे हुए है।



