








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जेपी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट का प्रयास करने वाले शख्स के बारे में पुलिस ने सुराग लगा लिया है। पुलिस ने उसे दबोचने के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वो हाथ नहीं लगा। बहरहाल, पुलिस का दावा है कि आरोपी का सुराग लग गया है और वो जल्द ही पुलिस की पकड में होगा।
आपको बता दें कि आज दिनदहाड़े जेपी ज्वैलर्स में एक नकाबपोश ने लूट की कोशिश की। हाथों में रिवाल्वर लहराते हुए उसके फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस थाने से महज कुछ ही देरी पर हुई इस वारदात ने कई सवाल खडे कर दिए हैं। जेपी ज्वेलर्स सिटी कोतवाली के पीछे एक प्रतिष्ठित स्वर्ण आभूषण की दुकान है। वारदात में सफल नहीं होने पर आरोपी मौके से भाग छूटा। बताया जा रहा है कि इस दरम्यान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके भागते हुए का वीडियो बना लिया।

बीकानेर के इन इलाकों में 4 जून को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित…





