








बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थानान्तर्गत पवनपुरी क्षेत्र में नागणेचीजी मंदिर रोड पर मिले एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त 28 वर्षीय कैलाश पुत्र सोहनराम के रूप में हुई है। वो नागणेचीजी मंदिर क्षेत्र की झुग्गियों के डेरा में रहता था। कैलाश की बहन मुन्नी देवी ने अपने भाई की हत्या होने की आशंका जताते हुए पुलिस को परिवाद दिया है।
व्यास कॉलोनी थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि कैलाश के साथ पूर्व में 21 मार्च को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड भी लिया था। आज शाम कैलाश का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। कैलाश की बहन मुन्नी ने कहा है कि उसके भाई पर पूर्व में हुए जानलेवा हमले के दौरान गंभीर चोटें आई थी, इसी कारण उसकी मौत हुई है, इसलिए आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। थानाप्रभारी ने बताया कि मामले की जांच में आरोप साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 जोडी जाएगी।





