






Bikaner. Abhayindia.Com पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की ओर से आगामी विधानसभा आम चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये अपराधियों की धरपकङ करने के लिए एवं चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध रूपयों के परिवहन पर निगरानी रख कार्यवाही करने के विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे। इसी के तहत दीपक शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में एवं सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में बीछवाल पुलिस टीम एवं डीएसटी टीम की ओर से संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
कार्यवाही के तहत रोङवेज बस स्टेण्ड बीकानेर के पास एक टाटा पंच कार को चैक किया तो कार में 9,50,000/- रूपये संदिग्ध मिले। कार ड्राईवर रामनिवास पुत्र जगदीश प्रसाद सारस्वत गांव छट्टासर पुलिस थाना कालू तहसील लूणकरनसर जिला बीकानेर ने उक्त राशि के बारे सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। बीछवाल पुलिस द्वारा राशि संदिग्ध होने पर जप्त की गई और रामनिवास सारस्वत से बरामद कार, एक लेपटॉप एवं एक मोबाईल को भी जप्त किया गया है। जप्त की गई राशि हवाला से सम्बन्धित होने की पूर्ण सम्भावना है, संदिग्ध राशि के बारे में बीछवाल पुलिस जांच कर रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम…
महेन्द्रदत्त शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल
रामकरण एएसआई डीएसटी टीम
सुभाषचन्द सउनि. पुलिस थाना बीछवाल
कानदान हैड कानि. डीएसटी टीम
अब्दुल सत्तार हैड कानि. डीएसटी टीम
लखविन्द्र सिंह कानि. डीएसटी टीम
हरिश कुमार कानि. पुलिस थाना बीछवाल



