







Bikaner. Abhayindia.com कोटगेट थाना क्षेत्र में रुपयों के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति साथ मारपीट करने, गाड़ी के कांच तोड़ने व बंदूक दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, इन्द्रप्रस्थ नगर निवासी दीपेन्द्र सिंह भाटी पुत्र नरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह होटल सिदिध विनायक चलाता है। मैंने मुकेश बिश्नोई से कुछ पैसे लिये थे जो वापस लौटा दिए। अब वह और ज्यादा पैसे मांग रहा है। मेरे मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। आठ सितम्बर को रात सवा दस बजे उसके चार साथी आए और होटल में शराब पी और मना करने पर भी रात साढे बारह बजे तक रहे। बाद में जैसे ही मैं होटल से घर की तरफ रवाना हुआ तो भैंरू चौक पर उन्होंने मेरी गाड़ी रोकी और उसके कांच तोड़ दिए तथा मुझे बुरी तरह मारा और मेरे ऊपर बंदूक तान कर कहा आज तुझे जान से मारेंगे।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकेश बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई व दो अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल अशोकपाल को सौंपी गई है।



