Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : हिस्‍ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी मुकनाराम गिरफ्तार

बीकानेर क्राइम : हिस्‍ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी मुकनाराम गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस थाना नोखा ने हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी मुकनाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुलिस थाना जसरासर का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है जिसके विरुध लुट, डकेती, मारपीट, अवैध आर्मस व नकली शराब सहित विभिन्न धाराओ के दो दर्ज प्रकरण दर्ज है।

आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन व सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान के तहत टीम गठित कर वांछित अपराधी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र रामकिशन जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बेरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुलिस थाना जसरासर का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है जिसके विरूद्ध विभिन्न पुलिस थानों में लूट, डकेती, मारपीट, अवेध आर्म्स व नकली शराब सहित विभिन्न धाराओं के दो दर्जन प्रकरण दर्ज है।

पुलिस टीम : ईश्वर प्रसाद पुनि, रामेश्वरलाल हैड कानि, देवाराम कानि, हरीनाथ कानि पुलिस थाना नोखा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular